घाटशिला, अगस्त 26 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ प्लस टू सरकारी हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्रों के बीच बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तपन गोराई ने की। बैठक में विद्यालय की साफ-सफाई, विद्यालय के मैदान का रखरखाव, विद्यालय का सौंदर्यीकरण तथा शिक्षक की कमी के संबंध में चर्चा की गयी। 26 जनवरी के परेड को विद्यालय मैदान में ही मनाने का निर्णय लिया गया। इन विषयों पर चर्चा के उपरांत विद्यालय प्रबंधन समिति को शिक्षकों की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए अधिकृत किया गया। जहां विद्यालय प्रबंधन समिति जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय की पढ़ाई सुचारू ढंग से चले इसके लिए विषय वार शिक्षक की मांग रखेंगे और अभिलंब कमी को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। बैठक में स्क...