घाटशिला, दिसम्बर 4 -- पोटका। प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी के विद्यालय प्रबंधन समिति की दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को विद्यालय में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सीआरपी दिलीप महतो ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल अधिकार अधिनियम, विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, अहर्ताएं एवं कार्य, अभिभावकों का विद्यालय में योगदान, शिक्षा अधिकार अधिनियम, बाल सुरक्षा के कानून व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक,सह समिति के सदस्य जयहरि सिंह मुंडा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए कहा अब 10 2 के पैटर्न को खत्म करते हुए, 5 3 3 4 पैटर्न को राष्ट्रीय शिक्षा 2020 से लागू की गई है एवं इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब स...