बिजनौर, नवम्बर 11 -- सीरत-उल-नबी कंपीटिशन में दूसरा स्थान हासिल करने पर इलाही बख्श पब्लिक स्कूल द्वारा समारोह आयोजित करके कक्षा 8 के होनहार छात्र को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। गांव कासमपुरगढ़ी (मानियावाला) स्थित इस्लामिक एकेडमी द्वारा एमआईए तहफीज़ुल कुरान हुसैनिया सीरत-उल-नबी कंपीटिशन 2025 आयोजित किया गया। जिसमें इलाही बख्श पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के होनहार छात्र मो. कैफ द्वारा दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय तथा परिजनों का नाम रोशन किया। सोमवार को शाम इलाही बख्श पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह आयोजित करके विद्यालय प्रबंधन द्वारा मो. कैफ को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मुफ्ती मो. इरफान कासमी ने विद्यालय के होनहार छात्र मो. कैफ द्वारा कंपीटिशन में दूसरा मुकाम हासिल करने खुशी का इज़हार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...