पूर्णिया, जून 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। टोला सेवक के पद पर नियोजन को लेकर रिश्वत मांगने के के वायरल ऑडियो के बाद पीड़ित ने अब अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा को आवेदन देकर लिखित शिकायत की है। अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा हाट निवासी विजय कुमार रजक ने आवेदन में कहा है कि विगत 16 मई 2025 को उनकी पत्नी मनीषा कुमारी टोला सेवक के पद पर नियोजन के लिए आवेदन देने मध्य विद्यालय बघवा गई थी। विद्यालय प्रधान संजय कुमार ने उससे सौ रुपया लिया और कहा कि अगर नियोजन करवाना है तो बाहर मिलना होगा। उसके बाद विजय रजक द्वारा संजय के मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की। दोनों के बीच इस बातचीत का ऑडियो पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदुस्तान अख़बार वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। वहीं आरोपी शिक्षक संजय कुमार...