मोतिहारी, सितम्बर 7 -- फेनहारा, निज संवाददाता। फेनहारा थाने में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इजोरवारा उर्दू फेनहारा के एक से कक्षा 5 तक की एक दर्जन छात्राएं विद्यालय में कीड़ा युक्त घटिया मध्याह्न भोजन परोसे जाने की शिकायत करने पहुंची। थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने सब इंस्पेक्टर नागमणि सिंह को मामले की जांच के लिए विद्यालय भेजा। वहां उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों ने विद्यालय में घटिया भोजन परोसे जाने का आरोप लगाया। छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजय कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें कच्चा दाल,सब्जी और कीड़ा वाला खाना खाने को दिया जाता है। नहीं खाने पर या शिकायत करने पर उन्हें मारने,पीटने,नाम और हाजरी काटने का धमकी दिया जाता है। इधर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी नागमणि सिंह ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता काफी खराब थी। उन्होंने बताया कि भोजन में...