गढ़वा, दिसम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण भवन में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से विद्यालय पोषण वाटिका पर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पीएम पोषण योजनांतर्गत झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा सम्पोषित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के चिनिया, भंडरिया, केतार, धुरकी, मेराल और अन्य प्रखंडों के कुल 34 शिक्षकों ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के चुनिंदा विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा पोषण वाटिका निर्माण कराना और विद्यार्थियों को पोषण संबंधित जानकारी से अवगत कराना है। प्रशिक्षण में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ महेश चंद्र जरई ने बताया कि पोषण सुरक्षा समय की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आहार में संतुलित...