लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में विद्यालय पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण वाटिका के जिला स्तरीय अभिसरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण विशेषज्ञ यूनिसेफ प्रकाश कुमार द्वारा अंकुरण परियोजना अंतर्गत पोषण वाटिका से संबंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से बताई गई । उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका परियोजना का उद्देश्य विद्यालय में पोषण वाटिका के माध्यम से बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त साग- सब्जियों के माध्यम से स्थानीय भोजन का आदतन प्रयोग करना। विद्यालय में बाल संसद एवं मीनामंच के नेतृत्व में पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के द्वारा जागरूकता करना। पोषण वाटिका से संबंधित जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में बच्चों अभिभावकों और अन्य ...