मैनपुरी, जुलाई 14 -- प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी नाराजगी है। ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम फकैता स्थित प्राथमिक विद्यालय को काफी दूर स्थित जूनियर हाईस्कूल में मर्ज कर दिया गया है। इसके कारण विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर बच्चों को इतनी दूर स्कूल भेजने से इंकार कर दिया है और प्रदर्शन भी किया। प्रदेश सरकार ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को निकट के विद्यालय में मर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश का शिक्षक संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को ब्लॉक सुल्तानगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय फकैता के स्थानांतरण होने की जानकारी छात्रों, अभिभावकों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। विद्यालय को जूनियर हाईस्कूल सूरजपुर में मर्ज किया गया है। इस विद्यालय की द...