मिर्जापुर, जुलाई 20 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ऊंटी गांव स्थित ऊंटी हरिजन बस्ती पहड़ी प्राथमिक विद्यालय का कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में पेयरिंग होने से गुस्साए अभिभावकों ने शनिवार को बच्चों के साथ विद्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने पेयरिंग को रद्द करते हुए स्कूल को खोले जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन कर रहे बैरागी, शांति देवी, दुर्गावती देवी, रीना देवी, सावित्री, रामेश्वर,शीला, राज नारायण मौर्य आदि का कहना था कि 14 जुलाई से विद्यालय को बंद कर कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में कर पेयर कर दिया गया है। कंपोजिट विद्यालय ऊंटी यहां से ढाई किलोमीटर दूर है। रास्ता नहीं होने से बच्चों को कीचड़ सने खेत से होकर नाले को पार कर जाना पड़ रहा है। जिससे बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर कंपोजिट विद्यालय पहुंचना आसान नहीं है। प्रदर्श...