मैनपुरी, जून 28 -- उत्तर प्रदेश में विद्यालय पेयरिंग व्यवस्था के विरोध में महिला शिक्षक संगठन ने भी विरोध दर्ज कराया है। महिला शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रिया चौहान के नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय करना शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करेगा। जिससे न केवल शिक्षकों की कार्य दशा प्रभावित होगी, बल्कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित होगी। संघ का कहना है कि इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ज्ञापन देकर शिक्षिकाओं ने सरकार से इस नीति पर पुनर्विचार करने तथा इसे शीघ्र समाप्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...