संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की चल रहे पयेरिंग प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संगठनों में काफी नाराजगी है। संगठन के पदाधिकारी आन्दोलन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौप चुके हैं। संगठनों की माने तो विद्यालय मर्ज करने से जहां बच्चों को पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ेगा वहीं शिक्षकों के पद भी समाप्त हो जाएंगे। संगठन के जिम्मेदार मांग कर रहे हैं कि विद्यालय मर्ज करने के बजाय संसाधनों में वृद्धि करें जिससे छात्र संख्या बढ़ सके। इसके अलावा मानक विहीन मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए विभाग को अभियान चलाना चाहिए। पिछले दिनों उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने विद्यालय मर्ज का कड़ा विरोध किया था। प्रदर्शन करते ह...