चंदौली, जुलाई 2 -- चंदौली। परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम छात्र होने पर बगल के स्कूल में विलय एवं पेयरिंग करने पर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सदर बीआरसी पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार को चेतावनी देते हुए इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग किया। साथ ही शिक्षकों ने तीन चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रखर दीक्षित ने कहा कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का बगल वाले विद्यालय में विलय एवं पेयरिंग के खिलाफ संगठन तीन चरणों में आंदोलन चलाएगा। इसके तहत 3 एवं 4 जुलाई को सभी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद को पेयरिंग के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं 6 जुलाई को ट्वि...