बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने सोमवार को विकास खंड सदर के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय में आठ सहायक अध्यापिका, दो अनुदेशिका, तीन शिक्षामित्र (पुरूष), एक शिक्षामित्र (महिला) है। यह विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में चयनित है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा आठ की छात्राओं से न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन व प्रोट्रॉन, परमाणु व कक्षा सात की छात्रा से हिन्दी विषय के बारे में पूछा। छात्राओं ने संतोषजनक उत्तर दिया। डीएम ने एमडीएम में बनी रोटी व सब्जी को चखा। विद्यालय में पुस्तकालय, विज्ञान लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट कक्ष आदि का अभी कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कार्यदायी संस्था से यथाशीघ्र योजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...