कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी में आयोजित 69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय राइफल, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले धर्मा देवी इंटर कॉलेज कौशांबी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया। शुक्रवार को विजेता खिलाड़ी विद्यालय पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा रेशमा देवी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि कॉलेज के अन्य सात छात्र-छात्राओं ने रजत और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चेयरमैन अजुहा शांति देवी कुशवाहा एवं प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा ने सभी विजेताओं का फूल-माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत क...