हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ विद्यालय में भी पहुंचकर बच्चों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जानकारी दी। बताया कि उन्हें सड़क पर किस तरह से चलना चाहिए। कोतवाली शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहा पर यातायात पुलिस व कोतवाली शहर पुलिस टीम ने वाहन चालकों व आमजनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया। सड़क सुरक्षा माह नवंबर का उद्देश्य यातायात नियमों ( जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि) के प्रति जागरुक किया। वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 586 वाहनों के चालान किए गए। इन पर 906000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने या...