कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। मोतीचक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर के कंपोजिट विद्यालय में पिछले दिनों तेज हवा और बारिश के कारण आम का एक विशाल पेड़ विद्यालय की चारदीवारी पर गिर गया। वह अभी भी उसी स्थिति में है। इससे छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। साथ ही विद्यालय का परिसर लो-लैंड है, जहां बरसात का पानी महीनों जमा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इस विद्यालय परिसर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी संचालित होता है। कंपोजिट विद्यालय में छात्र संख्या 198 व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 93 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक नाजरीन तारा ने बताया कि इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम पंचायत को दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में काफी दिन...