बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर क्षेत्र के देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में लगा 100 वर्ष पुराना इमली का पेड़ बारिश के कारण गिर गया, जिससे प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल व वहां लगे बिजली के खंभे टूट गए। इस घटना में स्कूल के अध्यापक व छात्र बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से आवागमन भी प्रभावित हो गया, जिससे विद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गई। जिले में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। जिसके कारण देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय में लगा इमली का पेड़ गिर गया। लोगों ने बताया कि यह पेड़ करीब सौ वर्ष से अधिक पुराना है। पेड़ गिरने से विद्यालय की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बिजली का खंभा भी टूट गया, जिससे विद्यालय व आसपास के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। पेड़ गिरने से विद्यालय जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। प्रा...