साहिबगंज, जुलाई 2 -- मंगलहाट । राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के योगीचक स्थित जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा परिसर में बने जलमीनार से सोलर प्लेट की चोरी कर ली गई है। इसकी कीमत करी 25000 हजार है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया ने राजमहल थाना में आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग है। उन्होंने बताया कि 29 और 30 जून को विद्यालय में छुट्टी थी । जब एक जुलाई को विद्यालय आया तो देखा कि सोलर पैनल की प्लेट में नहीं लगा है। तब इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण व पुलिस को दूरभाष पर दी गई। इधर, विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव एवं ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फोटो 4, घटना की जानकारी देते विद्यालय शिक्षक , ग्रामीण व विद्यार्थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...