सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही का आकस्मिक निरीक्षण किये। इस दौरान विद्यालय में शिक्षक पठन-पाठन कार्य करते पाये गये। डीएम ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उनके बौद्धिक स्तर का जायजा लिये और बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय में पंजीकृत 135 में से 89 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पायी गई। जिस पर डीएम ने विद्यालय के प्राधानाचार्य को पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को अधिकाधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत छात्र-छात्रा विद्यालय आये, इसके लिए अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाये। डीएम ने विद्यालय में मीनू के अनुसार बनने वाले भोजन के संबंध में बच्चों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त किये। कहा कि निर्धारित ...