हाजीपुर, नवम्बर 11 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक स्वर्गीय कैलाश प्रसाद सिंहा के निधन के बाद विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, छात्र-छात्रा, शिक्षाविद व ग्रामीण उपस्थित हुए। लोगों ने स्वर्गीय कैलाश बाबू के तैल चित्र पर फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सह शिक्षाविद् रामसरीख प्रसाद सिंह ने की एवं संचालन वरिष्ठ शिक्षक केशब नारायण राय ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् रामसरीख प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।1962 में विद्यालय की स्थापना हुई थी। वे विद्यालय के प्रधानाध्...