औरंगाबाद, मई 22 -- ओबरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, शंकरपुर में 13 मई को बिजली के शॉर्ट सर्किट से नौवीं कक्षा की छात्रा प्रीति कुमारी घायल हो गई थी। घायल छात्रा का विद्यालय प्रशासन के द्वारा इलाज नहीं कराने को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका रिता कुमारी एवं शिक्षकों के विरुद्ध आक्रोश जताया। विद्यालय में बच्चों की देखरेख करने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है। शिक्षक लापरवाह बने हुए हैं। विद्यालय में पढ़ाई तो दूर बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की जहमत नहीं उठाते हैं। शिक्षकों की लापरवाही से विद्यालय में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद छात्रा घायल हो गई थी जिसका इलाज नहीं कराया गया और छोड़ दिया गया। स्कूली छात्रा रिया कुमारी, सोनी कुमारी, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, सविता कुमारी, ग्रामीण मनोरंजन कुमार, संजय राठ...