गंगापार, जुलाई 19 -- प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के अंदर लगा ट्रांसफॉर्मर और उसमें से निकले बिजली के तार से नौनिहालों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। अभिभावक अपने बच्चों को कलेजे पर हाथ रखकर शिक्षा लेने के लिए विद्यालय भेजते है। ग्रामीणों के साथ अध्यापकों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं हटा। प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग के किनारे रूदापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। जहां खंभे से बिजली के तार लटक रहे हैं वहीं विद्यालय भवन के ऊपर 11000 वोल्टेज का तार भी गुजरा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जयलक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि कई बार खंड शिक्षा अधिकारी व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को मौखिक व लिखित सूचना देकर अवगत कराया गया, दुर्भाग्य है कि उनके कानों में ...