मिर्जापुर, जुलाई 22 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुशहां मवैया गांव स्थित जी जीआईसी बालिका इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाभियान के अंतर्गत आम,आवंला के पौधे लगाए गए। विद्यालय परिवार ने पौधरोपण महाभियान में हाथ बंटाया। पौधों की सिंचाई व सुरक्षा का संकल्प लिया गया। वन विभाग व जिला गंगा समिति के बैनर तले बीते नौ जुलाई से अब तक गंगा वारियर्स का लगातार पौधरोपण का सिलसिला जारी है। अपने अभिनय के क्रम में गंगा वारियर्स टीम यहाँ पहुंची थी। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने वृक्ष धरा का है आभूषण, धरती माता करे पुकार-वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार जैसे नारे बुलंद किए। पौधरोपण में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्या आराधना पांडेय उप प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय,रीता सिंह,सूरज प्रकाश देवीलाल आदि ने पौधरोपण किय...