गया, अगस्त 9 -- टनकुप्पा प्रखंड के चोवार पंचायत स्थित नवनिर्मित चोवार उत्क्रमित विद्यालय भवन परिसर में दो बड़े गड्ढे छोड़े जाने से गंभीर सुरक्षा चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। लगभग तीन माह पूर्व नए भवन में शिफ्ट किए गए विद्यालय में निर्माण कार्य अधूरा है, लेकिन संवेदक की लापरवाही से परिसर में गहरे गड्ढे तालाब जैसी स्थिति बना चुके हैं। खेलते समय बच्चे पानी में डूबने का भय महसूस करते हैं, जो एक बड़ा हादसा भी साबित हो सकता है। मुख्य गेट के सामने रामसागर आहर का पानी जमा होने से छात्रों को स्कूल आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। स्कूल परिसर में सायकिल शेड, लाइब्रेरी भवन समेत कई अन्य निर्माण कार्य भी प्राकलन के अनुसार अधूरे हैं। अभिभावकों ने स्कूल परिसर के अंदर और बाहर जल जमाव की स्थिति को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि यह कभी भी बड़ा हादसा हो सकता ...