कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी स्थित एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों का रोल प्ले किया। कुछ बच्चों ने शिक्षकों के अंदाज में कक्षाओं में शिक्षण कार्य का मंचन तो चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, फाउंडर देव गुप्ता, डायरेक्टर सीमा पवार एवं कोऑर्डिनेटर नितेश की भूमिका निभाते हुए विद्यालय के संचालन, बैठकों और निरीक्षण गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह गुरु के प्रति शिष्य का कृतज्ञता दिवस है। अंत में रिद्धि सिद्धि ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन...