बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- अनुकंपा बहाली : विद्यालय परिचारी के 16 तो लिपिक पद के 143 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र डीएम की अध्यक्षता में 25 सितंबर को हुई थी जिला अनुकंपा समिति की बैठक बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित हाईस्कूलों व प्रोजेक्ट विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। सेवा काल में मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिचारी व लिपिक के पद पर नियुक्ति की जानी है। डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में 25 सितंबर को जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गयी थी। इसमें अभ्यर्थियों के आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया गया। समिति की जांच में विद्यालय परिचारी के 16 तो विद्यालय लिप...