गंगापार, अप्रैल 29 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित एम.आर.तिवारी इंटर कॉलेज बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया। मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में शिवाकांत निषाद 88.33%, विशाल निषाद 87.83%, अमृता 87.16%, अंजनी पाल 86.66%, शिवाकांत 84%, प्रकाश चंद्र 80%, खुशी तिवारी79.83%, रागिनी 79%, शिवानी 78.83%, काजल द्विवेदी 75%, मानसी द्विवेदी 70.8%, इसी प्रकार इंटरमीडिएट में अंशिका मिश्रा 89.2%,काजल तिवारी 88.73%, पीयूष त्रिपाठी 82%, स्नेहिल 68%, कार्तिकेय शर्मा 70.8%, लक्ष्मण मिश्र 68.%, अखिलेश सोनकर 68.% सहित कई बच्चों न...