बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- विद्यालय ने दिया कई होनहार पर अब वर्ग कक्ष व शिक्षकों की कमी गौरव से गर्दिश तक 22 : गोनावां-पोआरी हाईस्कूल ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 1949 में किया था विद्यालय स्थापित कड़ी अनुशासनिक व्यवस्था व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यालय की है पहचान हरनौत प्रखंड के अलावा पटना जिला से विद्यार्थी पैदल आते थे शिक्षा ग्रहण करने फोटो : गोनावां स्कूल : हरनौत प्रखंड के गोनावां-पोआरी प्लस टू हाईस्कूल का भवन। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय गांव के बुद्धिजिवियों व समाजसेवियों ने हरनौत प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र समेत अन्य विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखायी के लिए गोनावां गांव में 1949 में विद्यालय स्थापित कराने की योजना बनायी। कमेटी द्वारा लोगों की आपसी सहयोग से 18 कमरे निर्माण कराए थे। विद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विद्यालय के प्...