बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- गौरव से गर्दिश तक 22 : अमरावती हाई स्कूल : विद्यालय ने कई विद्यार्थियों का संवारा कॅरियर पर अब खुद झेल रहा बदहाली का दंश कभी हॉस्टल में रहकर विद्यार्थी करते थे पढ़ाई, वर्तमान में पर्याप्त वर्ग कक्ष भी नहीं 1955 में तत्कालीन विद्यायक ने छात्रों की पढ़ाई के लिए कराया था विद्यालय स्थापित स्थापना के समय के निर्माण कमरे हो चुके हैं जर्जर, नये भवन निर्माण कराने की दरकार फोटो : अमरावती विद्यालय : बिंद प्रखंड का अमरावती विद्यालय का भवन। बिंद, निज संवाददाता/चन्द्रभूषण पांडेय। अस्थावां क्षेत्र के तत्कालीन विधायक अध्योध्या प्रसाद ने बरहोग, जमसारी, सतकपुर, धर्मपुर, अहियाचक, गोविंदपुर समेत अन्य गांवों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए वर्ष 1955 में विद्यालय स्थापित कराने की योजना बनायी। स्थानीय बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों के साथ ...