जमुई, अप्रैल 21 -- बरहट, निज संवाददाता प्रखंड के कटौना पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकारी योजनाओं के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। विद्यालय परिसर में करीब 5 लाख रुपये की लागत से बनाए गए स्ट्रक्चर की हालत एक साल के भीतर ही जर्जर हो गई है। हाल ही में आए आंधी-तूफान में स्ट्रक्चर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया जिससे विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों में रोष है। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनोरमा कुमारी ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि संवेदक द्वारा कराए गए निर्माण कार्य मानकों के विपरीत है। उन्होंने अपने पत्र में बताया की न केवल स्ट्रक्चर की छत उड़ गई है बल्कि दीवारों में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है, जो भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकत...