बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हर माह परिषदीय विद्यालयों के होने वाले निरीक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। प्रभारी बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयक (मध्यान्ह भोजन एवं समग्र शिक्षा) को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नवंबर माह के लिए निर्धारित विद्यालय निरीक्षण लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जाए। प्रभारी बीएसए की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक नवंबर माह में जिले के कुल 1345 विद्यालयों का निरीक्षण करने का लक्ष्य है, इनमें से अब तक केवल 181 विद्यालयों का ही निरीक्षण किया गया है, जबकि 1164 विद्यालयों का निरीक्षण अभी शेष है। ऐसे में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 20 नवंबर तक शत-प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, उपजिलाधिकारी के समन्वय में विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्...