भागलपुर, मई 16 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। बीसूत्री के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव पुरैनी डुमरैल पोखर स्थित उच्चतर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि ससमय विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन करे। वही विद्यालय में कई अनिमितताओं को लेकर जिला पदाधिकारी मधेपुरा और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है पत्र में बताया है कि विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है बच्चों से पूछताछ करने पर मीनू के अनुसार भोजन नहीं दी जाती है। अंडा हरी साग सब्जी से बच्चों को वंचित रखा जाता है। स्मार्ट क्लास, पेयजल, पंखा की काफी स्थिति दयनीय है। ऐसी स्थिति में विभाग को पहल करने की जरूरत है जिससे विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के साथ शैक्षणिक माहौल बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...