गोपालगंज, अगस्त 13 -- -विभागीय लापरवाही का आरोप, गांव में नया भवन बनाने की मांग -भठवां परशुराम विद्यालय को सिसवां में किया गया है स्थानांतरित -धरना के बाद बीडीओ और सीओ को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन कुचायकोट, एक संवाददाता प्रखंड के भठवां परशुराम गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को सिसवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिफ्ट किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि विद्यालय का भवन भठवां परशुराम गांव में ही बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण निर्माण नहीं हुआ। प्राथमिक विद्यालय दो कमरों में संचालित था, जिसमें एक कमरा नौ वर्ष पहले टूट गया था। मंगलवार सुबह भवन का छज्जा भी गिर गया, जिसके बाद विद्यालय को तीन किलोम...