बांका, सितम्बर 2 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में एक परिवार द्वारा निजी जमीन का हवाला देते हुए विद्यालय तक पक्की सड़क निर्माण एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बनने पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट बताया कि देश आजादी के बाद गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना किया गया। जिसमें प्रथम कक्षा से पांचवीं कक्षा तक गांव के करीब सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गांव के मुख्य चौराहे पर प्रवेश द्वार से करीब सौ मीटर तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य के लिए काम शुरू हो गया। लेकिन पिछले दिनों एक निजी व्यक्ति द्वारा संवेदक के कर्मियों को गाली गलौज कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। इसको ले ग्रामीण आंदोलित हो गए हैं। ग्रामी...