चंदौली, अगस्त 21 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के समीप बुधवार की सुबह साइकिल से विद्यालय जा रहे 16 वर्षीय छात्र यश द्विवेदी को आधा दर्जन दो बाइक सवार मुंह बांधे बदमाशों ने रोककर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के ग्रामीणों के पहुंचते ही आरोपी भााग निकले। घायल छात्र विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी प्रिंसिपल को दी। इससे स्कूल के छात्र आक्रोशित होकर पुलिस ने कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के रहने वाले यश द्विवेदी पुत्र शैलेन्द्र कुमार चहनिया रानेपुर स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय में कक्षा 11वीं का छात्र है। बुधवार की सुबह वह साइकिल से विद्यालय जाने के लिए निकला। वह जैसे ही मोहनपुरवा गांव के पास चन्दौली वाय...