सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के भदांव गांव की एक छात्रा गुरुवार की सुबह साइकिल से शिवपति इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में नामांकन कराने जा रही थी। रमवापुर नानकार गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे छात्रा घायल हो गई। बाइक सवार दोनों युवक भी गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पर ले जाया गया जहां सिर में चोट लगने पर बाइक चालक छोटू को चिकत्सिकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। क्षेत्र के भदांव गांव निवासी नेहा (15) पुत्री नंदलाल कक्षा नौ में नामांकन कराने के लिए सुबह साइकिल से शिवपति इंटर कॉलेज जा रही थी। पल्टादेवी-शोहरतगढ़ मार्ग के रमवापुर नानकार गांव के पास पहुंची थी कि बगल के गांव नड़ौरा निवासी छोटू पुत्र कोमल अपने बाइक पर प्रेमशंकर को बैठाकर घर से शोहरतगढ़ की त...