गढ़वा, अगस्त 4 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के खपरो पंचायत के लिदीकांडा गांव के पास बने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तक जाने के लिए मुकम्मल रास्ता नहीं है। उक्त रास्ते पर पड़ने वाले नाले का पुल दो साल पहले ही बारिश के पानी से बह गया। उसके बाद से बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल आना जाना करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाला पार करने के कारण तेज धार में बच्चों के बहने की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों के प्रयास से उन्हें बचा लिया गया था। पुल बहने के बाद से नाला के आसपास से भी कोई दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है। बच्चों को नाला पार कर ही स्कूल जाना पड़ता है। नाला पर पुल निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि से मौखिक और लिखित शिकायत की गई। उसके बाद भी अबतक पुलिया निर्माण की पहल नहीं हुई। बरसात में नाला पार करने के दौरान कई बार बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं। स्कूल...