बहराइच, अगस्त 3 -- विशेश्वरगंज संवाददाता, प्राथमिक विद्यालय कटोरवा डिहवा जाने वाला मार्ग बदहाल हो गया है। मामूली बारिश में यह मार्ग कीचड़ से सन जाता है। गड्ढों में पानी भरने से स्कूल जाने वाले छात्रों को बड़ी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के कुछ हिस्से में खड़ंजा लगा है जबकि कुछ हिस्सा बच्चा है। बारिश के दौरान कच्चे मार्ग पर कीचड़ और फिसलन से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। खडंजे से ईंटें निकल जाने के कारण सड़क असुरक्षित हो गई है। लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। विद्यालय के प्रधान शिक्षक शरद शुक्ला ने बताया कि 100 बच्चों से अधिक बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं। सौरभ मिश्रा, राम प्रसाद मिश्रा, अरविंद मिश्रा, लाल बच्चा मिश्रा, मुकेश मिश्रा ने मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...