बोकारो, जुलाई 17 -- विद्यालय जाने के दौरान ब्रेन हेमरेज से शिक्षक की मौत खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर संकुल के कशियाटांड़ उप्रावि के शिक्षक मंटू करमाली (54 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि वे घर से विद्यालय जाने के क्रम में अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया। आनन-फानन में रांची रिम्स ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटा व तीन बेटी छोड़ गए। शव घर ले आया गया। सीआरपी मुकेश कुमार, मनोज दसौंधी, अरुण नायक, मनीष टुडू, उमाचरण मांझी, चंद्रिका करमाली, सुरेश करमाली, राजकिशोर शर्मा, महेश महतो, सेवालाल मुर्मू, विजय किस्कू, मोतीलाल करमाली आदि ने घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बधाया। सभी ने कहा कि परिजन को आर्थिक राहत दिलाने का काम किया जायेगा। डीएसई अतुल कुमार चौबे ने बताया कि मृत शिक्षक के परि...