जमुई, अगस्त 5 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय से सटे नगड़ी मीरबीघा में स्थित नवीन उर्दू प्राथमिक विद्यालय जाने का रास्ता इन दिनों बाधित हो गया। जिससे उक्त विद्यालय में पठन पाठन ठप हो गया है। सोमवार को रास्ता बंद हो जाने से विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे मुख्य सड़क से ही वापस लौट गए। बताया जाता है कि विद्यालय भवन जिस स्थान पर बना है उसके चारों ओर निजी जमीन है। अब जमीन मालिकों ने अपने अपने जमीन की घेराबंदी कर ली। जिससे यह परेशानी उत्पन्न हुई है। जबकि चार कमरे के उस विद्यालय भवन में एनपीएस नगड़ी,उर्दू मकतब एवं आंगनबाड़ी को भी शिफ्ट है । उसी भवन में सभी का संचालन होता है। इसको लेकर संबंधित विद्यालयों के प्रभारी एचएम द्वारा बीईओ को आवेदन दिया है ।आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में भी इस विद्यालय में जाने का कोई सरकारी रास्ता नही था। बच्चे एवं...