बोकारो, मई 9 -- गोमिया। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग के सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया सपना कुमारी, रीना सिंह एवं रामवृक्ष मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा से जोड़ना है। सरकार निरंतर प्रयासरत है, इसके बावजूद कुछ बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं। ऐसे बच्चों की पुनः विद्यालय में वापसी और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकार...