चतरा, सितम्बर 13 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में बच्चों के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक को विद्यालय के शिक्षक कुजेश्वर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, अभिभावकों की भूमिका तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की नियमित पढ़ाई के लिए नियमित, समय पर विद्यालय भेजें और गृहकार्य में सहयोग सुनिश्चित करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव साझा किए और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही विद्यालय के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर सहमति बनी। अंत में कुजेश्...