महोबा, नवम्बर 21 -- महोबा, संवाददाता। विद्यालय गेट से छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। बाद में पिता ने बेटी के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी। बाद में छात्रा बागेश्वर धाम के पास से बरामद हो गई। शहर के एक विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कक्षा 6 की छात्रा है। 19 नवंबर को बेटी स्कूल गई जहां से एक लड़का और एक लड़की बेटी को कार में बैठाकर शहर के नए प्राइवेट बस स्टैंड में छतरपुर जाने वाली बस में एक महिला को साथ छोड़ दिया बाद में बेटी का फोन आया कि बेटी ने फोन कर बताया कि वह बागेश्वर धाम पहुंच गई है। मोबाइल में मिली सूचना के आधार पर वह बागेश्वर धाम पहुंचे जहां बेटी मिल गई। बेटी ने बताया कि विद्यालय से कार में ब...