आजमगढ़, जुलाई 13 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के चकसेठवल गांव के परिषदीय विद्यालय के गेट पर स्थित ट्रांसफार्मर लगा बिजली का पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है। सीमेंट का पोल बीच से जर्जर हो चुका है। जिससे यह जर्जर पोल कभी भी ट्रांसफार्मर समेत धाराशायी हो सकता है। चकसेठवल गांव के उत्तरी छोर पर स्थित परिषदीय विद्यालय के प्रवेश गेट के पास सीमेंट के दो पोल के उपर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। इस ट्रांसफार्मर से गांव में बिजली की आपूर्ति होती है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बिजली के पोल काफी जर्जर हालत में है। इनमें से एक पोल तो बीच से ही क्षतिग्रस्त हो गया है। पोल के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो बिजली विभाग के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त पोल को बदलने की बजाए उसे ...