हाजीपुर, अगस्त 2 -- जंदाहा संवाद सूत्र महिसौर थाना के मरई गांव का एक छात्र जो बुधवार को पटोरी हाईस्कूल पढ़ने गया था। मगर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन करने के दौरान रात हो गई। वे लोग किसी तरह रात काटे। गुरुवार की सुबह छात्र की माता प्रमोद ठाकुर की पत्नी सुलेखा देवी द्वारा अपने पुत्र के सकुशल बरामदगी के लिए महिसौर थाना को एक आवेदन देते हुए गुहार लगाई। आवेदन में बताया गया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र सोनू ठाकुर रोज की तरह बुधवार को भी पटोरी स्थित जीबी हाईस्कूल 10:00 बजे गया था। मगर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच उसका शव हाजीपुर रेलवे ट्रैक पर जीआरपी द्वारा बरामद होने की सूचना मिली। सूचना पर बदहवास परिजन हाजीपुर जीआरपी थाना पहुंचे। जहां युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव रखा गया था। पुलिस द्वारा युवक का फोटो उनके परिज...