जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नौ अक्टूबर से शुरू हुए चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन ताइक्वांडो, रग्बी, शतरंज एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही क्रिकेट ट्रायल भी आयोजित की गई। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशों के आलोक में खेल कैलेंडर जारी है। इसके उपलक्ष्य में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रविवार कीकी प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ी एवं टीमें प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में, गया जी प्रमंडल के सभी जिलों से आए विजेता खिलाड़ियों एवं विजेता टीमो से प्रतिस्पर्धा करेगी, जिसके लिए तिथियां /रोस्टर प्रमंडल स्तर से जारी होने हैं। जिला में चले चार दिवस...