हाथरस, जुलाई 2 -- सासनी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुले तो विद्यार्थियों के चेहरे भी खिल गये। वहीं विद्यालयों में बच्चों को रोली का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसी के चलते विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आज ग्रीष्मावकाश के बाद नवीन सत्र में छात्र-छात्राओं का रोली चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय में आए छात्र-छात्राओं को जहां रोली तिलक अक्षत लगाकर स्वागत किया वहीं विद्यार्थियों को खीर तथा रसगुल्ले बांटे गये। इसके बाद बच्चों ने विद्यालय में लगे नवीन वाटर कूलर के ठण्डे पानी का आनन्द लिया। प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता। सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते। आ...