पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मध्य विद्यालय मंझेली हाट में ग्रीष्म अवकाश के उपरांत सोमवार को शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय का संचालन 9:30 बजे से चार बजे तक करने का आदेश प्राप्त है। विद्यालय खुलते ही बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने विद्यालय के शिक्षकों को अचंभित कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 23 से 30 जून तक बच्चों के स्वागत एवं गतिविधि और क्षेत्र भ्रमण कर बच्चों को विद्यालय लाना है जिसके लिए बच्चों को तिलक एवं पुष्प से स्वागत कर स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है। मध्य विद्यालय मंझैली हाट में बेहतर व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु एक बेहतर प्रयास किया गया है। जहां बच्चों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में आज से किलकारी के...