रांची, जून 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के लक्ष्मी नारायण प्लस टू विद्यालय सभागार में मंगलवार को गुरुगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईईओ धीरेन्द्र कुमार ने की, जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षकों के योगदान को सराहा गया। गोष्ठी के दौरान बीईईओ ने शिक्षा से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की। इनमें मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, प्रशस्त ऐप का प्रभावी उपयोग, ड्रॉप आउट बच्चों की स्थिति पर नियंत्रण, स्कूल स्वच्छता, और पुस्तक वितरण जैसे मुद्दे शामिल थे। बीईईओ ने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे विद्यालय को लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आधारभूत संरचना का विकास, पोषणयुक्त भोजन, बच्चों का स्कूलों में ठहराव सुनिश्चित करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर...