जौनपुर, जून 28 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पहितियापुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को सिंगरामऊ में मर्ज किये जाने के विरोध में स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध के तीसरे दिन शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। सात दशक पूर्व से संचालित विद्यालय को समायोजित किये जाने से अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों को चिंता सता रही है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे ढाई किमी दूर हाइवे होते हुए सिंगरामऊ बाजार से आगे कैसे सुरक्षित जाएंगे। यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसी बात को लेकर ग्रामीण संघर्ष समिति बनाकर लगातार तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे दिन लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया। कहा कि गांव के विद्यालय को बचाने के लिए संघर्ष समिति का संघर्ष हर मोर्च पर जारी रहेगा। इस अवसर पर मिथिले...